IPL 2021 CSK vs KKR: Ruturaj clinch the Orange Cap and became the youngest one | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-15 389



The final match is being played in IPL 14 today, in which the team of Chennai Super Kings is being played between Kolkata Knight Riders. Today, after winning the toss, KKR captain Morgan has invited Chennai to bat first. Today, once again from Chennai's side, the opening pair showed a better game and without losing any wicket, the team once again put a partnership of 50 runs without losing any wicket in the batting powerplay. But one of the most important things that has been seen in this match is that Chennai Super Kings batsman Ruturaj Gaikwad has won the Orange Cap today.

आईपीएल 14 में आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स के से हो रहा है। आज टॉस KKR के कप्तान मॉर्गन ने जीत कर पहले चेन्नई को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया है। आज चेन्नई की तरफ से एक बार फिर सलामी जोड़ी ने बेहतर खेल दिखाया और टीम को बिना विकेट गवाए एक बार फिर बैटिंग पॉवरप्ले में बिना विकेट गवाए 50 रनों की साझेदारी लगा कर दी। लेकिन इस मैच में एक सबसे ख़ास बात तक जो दिखाई दी है वो ये है की चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने आज ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है।

#RuturajGaikwad #CSKvsKKRlive #IPL2021